Meerut Metro News: स्वदेशी तकनीकी पर मेरठ मेट्रो, जानिए सबकुछ | वनइंडिया हिंदी

2024-09-08 41

Meerut Metro: गुजरात के सांवली में तैयार हो रही स्वदेशी तकनीक पर आधारित मेरठ मेट्रो ट्रेन के पांच सेट का शनिवार को दुहाई डिपो में एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक शलभ गोयल अनावरण किया. मेट्रो ट्रेनसेट का बाहरी भाग फ्लोर सेट हरे, नीले और नारंगी रंग का है. खास बात यह है कि मेट्रो ट्रेन में नमो भारत ट्रेन की तरह सभी अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं.

#MeerutMetro #Meerut #Metro
~HT.97~PR.252~

Videos similaires